About Us

Our Story
About CHC Karanpur
We are a team of professional doctors with extensive experience with the latest trends and technologies in Sri Karanpur.
वर्ष 1938 मे यह एक छोटी सी डिस्पेंसरी के रूप मे शुरू हुई। वर्ष 1983 मे पीएचसी के रूप क्रमोन्नत किया गया। और वर्ष 1987 मे यह स्वास्थ्य केन्द्र 30 बेडेड सीएचसी के लिए स्वीकृत हुआ इसकी स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए यह 50 बेडेड सीएचसी के रूप में परिवर्तित हुई। उसके बाद यह श्रीकरनपुर क़स्बे के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा का केंद्र बन गया जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ , चर्म रोग विशेषज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, एम.डी.विशेषज्ञ, वह अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं निरन्तर जारी है। इसके साथ साथ यहाँ निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत 35 प्रकार की जांचे निःशुल्क की जाती है और 500 प्रकार की दवाईया निःशुल्क दी जाती है। वर्ष 2021 में इस चिकित्सा केंद्र ने नए आयाम स्थापित करते हुए भारत सरकार द्वारा 87 प्रतिशत अंको के साथ NQAS सर्टिफिकेट दिया गया है। जो कि जिले मे यह स्थान प्राप्त करने वाला प्रथम स्वास्थ्य केंद्र है। वर्ष 2021 मे ही इस केंद्र ने पूरे राज्य मे कायाकल्प के अंतर्गत 2ND स्थान प्राप्त किया ।
Call Today
+911501-228763